UP PCS Syllabus in Hindi – यूपी पीसीएस नवीनतम सिलेबस हिंदी में

Written By: Editor | Updated: November 02, 2024, 04:57 pm IST | Category: UP PSC Civil Services | Views: 818 views

Advertisement

इस लेख में हम आपके लिए हिंदी में नवीनतम यूपी पीसीएस सिलेबस के साथ पीडीएफ डाउनलोड करने के लिंक लेकर आए हैं।
यूपी पीसीएस सिलेबस अंग्रेजी (UP PCS Syllabus in English) में देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। यूपी पीसीएस सिलेबस को अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए इस लेख के नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

In this article we bring you the latest UP PCS Syllabus in Hindi with a link to download the PDF.
Click this link to view the UP PCS Syllabus in English. To download the UP PCS Syllabus in Hindi, click on the PDF link provided at the bottom of this article.

यूपी पीसीएस परीक्षा सूचना

परीक्षा का नाम यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा
प्रश्न पत्रों की संख्या इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र / पेपर शामिल हैं। दोनों पेपर एक ही दिन होंगे।

  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II । इसे लोकप्रिय रूप से CSAT या सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट के नाम से जाना जाता है।
परीक्षा की अवधि इस परीक्षा में प्रत्येक पेपर दो घंटे के हैं। दोनों पेपर एक ही दिन होंगे।

  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I : दो घंटे (आमतौर पर सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक)
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II : दो घंटे (आमतौर पर दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक)
प्रश्नों की संख्या
  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I : 150 प्रश्न
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II : 100 प्रश्न
अधिकतम अंक दोनों पेपर 200-200 अंकों के होंगे।

  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I : 200 अंक
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II : 200 अंक
नकारात्मक अंकन
  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I : हां
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II : हां
  • नए यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पैटर्न के अनुसार, दोनों पेपरों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33% नकारात्मक अंकन होगा।
  • इसका मतलब यह है कि प्रत्येक 3 गलत उत्तरों के लिए, एक उम्मीदवार को 1 सही प्रश्न के अंक का नुकसान होगा।
  • एक ही प्रश्न के लिए ओएमआर शीट पर कई गोले भरना गलत उत्तर माना जाएगा।
  • किसी प्रश्न को खाली छोड़ने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
कट-ऑफ या क्वालीफाइंग मार्क्स
  • पेपर I – सामान्य अध्ययन I: कट-ऑफ अंकों की गणना के लिए इस पेपर के अंकों पर विचार किया जाता है।
  • पेपर II – सामान्य अध्ययन II: यह एक क्वालीफाइंग पेपर है। इस पेपर में अभ्यर्थी को 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। कट-ऑफ अंक निर्धारित करने में इस पेपर के अंकों की गणना नहीं की जाती है।
परीक्षा का प्रकार परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की जाती है और पेन-पेपर आधारित होती है। अभ्यर्थी को उत्तरों को पूर्वनिर्धारित ओएमआर शीट में अंकित करना आवश्यक है।
प्रश्नों की प्रकृति
  • प्रश्न पत्र I – सामान्य अध्ययन I : एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • प्रश्न पत्र II – सामान्य अध्ययन II : एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न)

दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) हैं। प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होंगे और उम्मीदवार को इन चार विकल्पों में से एक और केवल एक सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करना होगा।

प्रश्नपत्र I – सामान्य अध्ययन-I

अवधि: दो घंटे
अधिकतम अंक: 200
कुल प्रश्न: 150
नकारात्मक अंकन: हाँ

प्रश्नपत्र I – सामान्य अध्ययन I के प्रीलिम्स के लिए अंग्रेजी में विस्तृत यूपी पीसीएस पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।

  1. राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायेंः राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी।
  2. भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलनः इतिहास के अन्तर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
  3. भारत एवं विश्व का भूगोलः भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोलः विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख होगी। भारत का भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।
  4. भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक प्रकरण आदिः भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अन्तर्गत देश के पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
  5. आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत विकास, गरीबी अन्तर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशियेटिव आदिः अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं तथा उनके सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा।
  6. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्बन्धी सामान्य विषय जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तनः इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों से विषय की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
  7. सामान्य विज्ञानः सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।
  8. नोटः अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश के विशेष परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्त विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो।

प्रश्नपत्र II – सामान्य अध्ययन-II

  1. काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)।
  2. अन्तर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें सम्प्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
  3. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता।
  4. निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान।
  5. सामान्य बौद्धिक योग्यता।
  6. प्रारम्भिक गणित हाईस्कूल स्तर तक- अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
  7. सामान्य अंग्रेजी हाईस्कूल स्तर तक।
  8. सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक।

6. प्रारम्भिक गणित (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

(1) अंकगणितः

(i) संख्या पद्धतिः प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्यायें, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्यायें। पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य तथा उनमें सम्बन्ध।

(ii) औसत

(iii) अनुपात एवं समानुपात

(iv) प्रतिशत

(v) लाभ-हानि

(vi) ब्याज- साधारण एवं चक्रवृद्धि

(vii) काम तथा समय

(viii) चाल, समय तथा दूरी

(2) बीजगणित:

(i) बहुपद के गुणनखण्ड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीक रण, द्विघात समीकरण

(ii) समुच्चय सिद्धान्तः समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियायें (संघ, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर), बेन-आरेख

(3) रेखागणित:

(i) त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलंब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल ।

(ii) गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल।

(4) सांख्यिकी:

(i) आंकड़ों का संग्रह, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता

(ii)आंकड़ों का निरूपण, दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज, संचयी बारम्बारता वक्र

(iii) केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप- समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।

7. General English Upto Class X Level

(1) Comprehension

(2) Active Voice and Passive Voice

(3) Parts of Speech

(4) Transformation of Sentences

(5) Direct and Indirect Speech

(6) Punctuation and Spellings

(7) Words meanings

(8) Vocabulary & Usage

(9) Idioms and Phrases

(10) Fill in the Blanks

8. सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

(1) हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह

(2) शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ

(3) शब्द-रूप

(4) संधि, समास

(5) क्रियायें

(6) अनेकार्थी शब्द

(7) विलोम शब्द

(8) पर्यायवाची शब्द

(9) मुहावरे एवं लोकोक्तियां

(10) तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)

(11) वर्तनी

(12) अर्थबोध

(13) हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ

(14) उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ

नोट और अस्वीकरण: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंग्रेजी में नवीनतम यूपी पीसीएस पाठ्यक्रम के लिए आधिकारिक तौर पर अधिसूचना की जांच करें। यूपी पीएससी पाठ्यक्रम में बदलाव कर सकता है।
यूपी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट है https://uppsc.up.nic.in/

Advertisement

Avatar for EditorWritten By: Editor

CSEguide.com platform provides information, current events, news, views, analysis, PYQs (Previous Year Questions), MCQs (Multiple Choice Questions), Mock Test Papers, Study Material, Books, Mentors, etc. to UPSC and State Civil Service Exam aspirants. The platform is equally useful for aspirants preparing for various competitive examinations.

See all articles by Editor

Related Stories

Chhatrapati Sambhaji Maharaj death

Maratha Peshwa in Chronological Order

This questions was asked in the UP PSC Prelims 2024 – General Studies Paper I. Question 1: Consider the following  …

UP PCS Syllabus in English

UP PCS Syllabus in English

In this article we bring you the latest UP PCS Syllabus in English with a link to download the PDF.  …

UPPSC 2023 Notification

UPPSC 2023 Notification

UPPSC 2023 Notification: The Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) located at Prayagraj, Uttar Pradesh, has released the 2023 exam  …

UPPSC Statistics

UPPSC Statistics 2016-2023

Table of Contents1 UPPSC Statistics 2016-20232 UPPSC Statistics 2023: Important Info, Vacancies, Dates, Candidates Applied, Candidates Appeared, Candidates Qualified, etc.3  …